मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना कहा, भाजपा का काम है धन बल, छल बल के साथ चुनाव जीतने की कोशिश करना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा और राजस्थान में बनी परिस्थितियों पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। भानुप्रतापपुर के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम भूपेश ने कहा, भाजपा का काम है, जहां बहुमत नहीं होना वहां खरीद-फरोख्त करना। धन बल, छल बल के साथ चुनाव जीतने की कोशिश करना है। भाजपा यही करती रही है। हरियाणा से कांग्रेस विधायकों के रायपुर पहुंचने पर बोले सीएम बघेल ने कहा, रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है, सब ठीक है।

मुख्‍यमंत्री भेंट-मुलाकात के चौथे चरण के तहत सीएम भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हो गए हैं। कांकेर जिले के 3 विधानसभा का दौरा होगा।

Exit mobile version