दीक्षांत परेड समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली परेड की सलामी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस एकेडमी चंदखुरी में आयोजित उप पुलिस अधीक्षकों के दसवें और ग्यारवें बैच की पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया भी मौजूद थे.

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा – कहा राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित वातावरण देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सुकमा से लेकर सरगुजा तक एक भयमुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है. आप यहां से संकल्प लेकर जाएं कि राज्य की सेवा करते हुए आप एक अच्छे पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों से कहा – आपका आत्मविश्वास, शौर्य, निष्ठा और साहस राज्य की जनता को वह सब कुछ देगा जिसकी आपसे अपेक्षा है.

Exit mobile version