मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस परेड ग्राउण्ड में फहराया तिरंगा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर ध्वजारोहण करने के साथ उन्होंने उन्होंने पुलिस और सैन्य बलों की परेड की सलामी ली. कार्यक्रम के दौरान 43 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के साथ 3 सर्वश्रेष्ठ गौठानों को पुरस्कार प्रदान किया.

Chhattisgarh Crimes

पुलिस परेड ग्राउंड में बारिश के बावजूद स्वतंत्रता दिवस का उत्साह देखते ही बन रहा था. मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैकेट में लाल गुलाब लगाए हुए आयोजन को एक नया कलेवर दे रहे थे. वहीं सलीके से कतारबद्ध छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ केंद्रीय बल और एनसीसी के कैडेट आयोजन को चार चांद लगा रहे थे.

इस अवसर पर निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरुष और महिला प्लाटून, नगर सेना, भारतीय तिब्बत सेना और एनसीसी की बालक-बालिका प्लाटून के साथ पुलिस बैंड शामिल हुई.

Chhattisgarh Crimes