गरीबी रेखा में नाम कटने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने सीएमओ को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने गरीबी रेखा में नाम कटने की शिकायत पर सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। सीएम कुसमी दौरे में राशन दुकान का निरीक्षण कर रहे थे, तभी उनके पास शशिकला नाम की महिला ने बताया कि उसका नाम गरीबी रेखा से कट गया है। 3 साल से वह राशन कार्ड के लिए भटक रही है। यह सुनकर सीएम नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल सीएमओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया।

सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा स्तरीय दौरे के पहले दिन सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी पहुंचे है। वहां सुरक्षा घेरे से निकलकर वे लोगों के बीच जा पहुंचे। बड़ी संख्या में युवा उनके साथ तस्वीरें लेने लगे। सीएम ने उनसे पूछा कि कोई शिकायत तो नहीं है? युवाओं ने बताया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है। सीएम को अचानक प्रोटोकॉल तोड़कर बाहर निकलते देख सुरक्षा में लगे अधिकारी भी चौंक गए। सीएम ने भीड़ में बेझिझक होकर पूछा कि उन्हें किसी तरह की पुलिस से जुड़ी शिकायत तो नहीं है। अमूमन ऐसे कम ही मौके आते हैं, जब सीएम या जनप्रतिनिधि लोगों से इस तरह रूबरू होकर यह पूछते हैं कि वे संतुष्ट हैं या नहीं।

Image

राशन के स्टाक की ली जानकारी

Chhattisgarh Crimes