मुख्यमंत्री ने सुकमा को दी 113 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुकमा में लगभग 113 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 67 कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यो में से लगभग 35 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक लागत के 22 कार्य का लोकार्पण और 78 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक लागत के 45 कार्यों का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज और मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 18 मई को कोंटा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के बाद सुकमा पहंुचे थे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया था।