मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को संभावित बाढ़ प्रभावित इलाको में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने निचले और संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन दल को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए ।

मुख्यमंत्री ने कहा है लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नदी नालों के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जाए । इसकी जानकारी नियमित रूप से कंट्रोल रूम में दी जाए। जहां भी बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है वहां पूर्व से ही आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।

Exit mobile version