रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर जिले के किलेपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां आमसभा परिसर में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ और आमचो बस्तर की थीम पर बनाई गई आकर्षक रंगोली का अवलोकन किया। श्री बघेल ने रंगोली कलाकारों की इन कलाकृतियों, हाथों के हुनर की सराहना की। उन्होंने कहा कि रंगोली बनाने वाले इन कलाकारों के हाथों में जादू है, ऐसे कलाकारों के हुनर को आगे लाने बढ़ावा देना चाहिए।