मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे उज्जैन, एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Crimes

भोपाल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय पिता पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सीएम भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

बता दें कि बीते मंगलवार (3 जनवरी) को सीएम डॉ. मोहन के पिता पूनमचंद यादव का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जिसके बाद आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज उज्जैन पहुंचे। उन्होंने गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

सेठ पूनमचंद यादव को समाज में उनकी सादगी और निष्ठा के लिए जाना जाता था, और उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सीएम डॉ यादव के परिवार के प्रति संवेदनाओं का सिलसिला अब भी जारी है।

Exit mobile version