बागबाहरा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संतान सुख एवं संतान की लंबी उम्र की कामना लेकर महिलाये वार्ड क्रमांक 15 दैहानी भाठा में बड़े धूमधाम से मनाया गया। माताएं हलषष्ठी का व्रत संतान की लंबी आयु की प्राप्ति के लिए रखी व्रत के दौरान महिलाए बिना हल चलाये उग आए पसहर चावल, छह प्रकार की भाजी, भैंस के दूध से निर्मित दही, घी का उपयोग करती हैं।
सुबह से ही व्रत की तैयारी में दैहानी भाठा रंगमंच के पास महिलाओं विभिन्ना प्रकार के अनाज गेहूं, चना, लाई, ज्वार, बाजरा, मसूर एवं महुए को पलाश, बेर, गुलर, कुश की टहनियों को गड़ाकर सगरी को सजाया गया। सुहागिन महिलाएं नया वस्त्र धारण कर पूजा आराधना सामिल हुई ।
इस अवसर पर श्रीमती पदमा तांडी, पुष्पा दुबे, नारायणी सेन, राजकुमारी नागेश, द्रोपती चंन्द्राकर, पूरी हरपाल, ईश्वरी ध्रुव, लेखा पटेल, पद्मा पटेल,किरण तांडी , दमयंती कौशिक, पूणिमा चंन्द्राकर, राजेश्वरी चंन्द्राकर, जागेश्वरी पटेल, गीता यादव, संगीता तांडी, दमेश्वरी सेन, अमृत देवांगन,लता चंन्द्राकर संतोषी चौहान, द्रोपती देवांगन, लीलेश्वरी देवांगन,कविता, मेघा लक्ष्मी, मंगली यादव, आसीन वस्त्रकार, सरोज पटेल आदि महिलाएं उपस्थित हुए।