पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. जिले में लोगों को जागरूक करने पुलिस विभाग जन जागरूकता अभियान चला रहा है. इस अभियान के दौरान यातायात के नियमों का पालन करने और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है. आज पुलिस विभाग ने गौरेला संजय चौक से गुरुकुल स्टेडियम तक स्केटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़ों और पुलिसकर्मियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम से बचने का संदेश दिया.

यातायात नियमों का पालन और सायबर अपराध से कैसे बचा जाए, इसे लेकर बच्चों ने स्केटिंग के माध्यम से प्रदर्शन किया. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि यातायात और साइबर अपराध से बचने के लिए इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं. इस प्रकार के अभियान में आम लोगों को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे लाभ होता दिख रहा है.

Exit mobile version