राजधानी रायपुर में चोरी की बाइक में घूमते अपचारी बालक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने चोरी की बाइक में घूमते चोर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला, कि एक अपचारी बालक मोटरसाइकिल बेचने के लिए घूम रहा है, जो चोरी का हो सकता है. सूचना के आधार पर अपचारी बालक को पकड़कर कड़ी पूछताछ किए जाने पर मोटरसाइकिल एक्टिवा क्रमांक सीजी CG-04-LR 1283 को दिनांक 15 जनवरी 21 को नवागांव गोदाम के पास से चोरी करना बताया।

उक्त अपचारी बालक को पिछले माह थाना तेलीबांधा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में जेल भेजा गया था. जो कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूटने पर फिर से दिनांक 18 जनवरी 21 को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास करते पकड़े जाने पर इस्त.क्रमांक 1 /2021 धारा 41 (1+4) जा. फौ. 379 भा.द.वि. तैयार कर अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड में न्यायालय भेजा गया.