क्रिस गेल ने रचा इतिहास, बने टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से इतिहास रचते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने टी-20 करियर का 1000वां छक्का लगाया। उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है। अबुधाबी में खेले जा रहे इस मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया। पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने 99 जबकि लोकेश राहुल ने 46 रन की पारी खेली।

क्रिस गेल ने अपनी इस पारी में छह चौके और आठ लंबे छक्के उड़ाए। इस पारी के दौरान उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल के संग 120 रनों की साझेदारी की। उन्होंने अपनी इस पारी में राजस्थान रॉयल्स के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों तरफ शॉट उड़ाए। उनकी पारी का अंत राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने किया जिन्होंने उन्हें 99 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल द्वारा बनाए अन्य रिकॉर्ड की बात करें तो इस फॉर्मेट में उनके नाम सर्वाधिक रन (13572*), सर्वाधिक शतक (22), सर्वाधिक अर्धशतक (85), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज शतक (30 गेंद), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन आॅफ द मैच (59) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वॉरियर्स) का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है।

Exit mobile version