सिगरेट मांगना महंगा पड़ा लाइनमैन को, गांव के युवकों के खिलाफ़ मामला दर्ज़

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद. बिजली सुधारने पटेवा थाना क्षेत्र के छिंदौली गांव पहुंचे लाइनमैन के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पटेवा पुलिस ने लाइनमैन की रिपोर्ट पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मामले को लेकर प्रार्थी व बिजली विभाग में लाइनमैन रिजवान कुरैशी पिता राहत मोहम्मद कुरैशी ने पुलिस को बताया कि वह छिलपावन के वृंदावन कालोनी में अपने चाचा शौकत अली के घर में रहता है। 10 अगस्त को जेई से ग्राम छिंदौली में बिजली बंद होने की सूचना मिलने के बाद वह शाम करीब 7 बजे उक्त गांव गया था। जहां वह अपने हेल्पर अग्नू निवासी छिंदौली के साथ बिजली सुधार कर रहा था।

इसी समय ग्राम छिन्दौली के तीन लड़के मेरे पास आए उनमें से जान पहचान वाले लड़के भरत से मैने सिगरेट मांगी। यह बात सुनकर उसके साथ आए दो अन्य युवक मुकेश दास एवं रामेश्वर गहरे कहने लगे कि तुमको 30 हजार रूपया तनख्वाह मिलता है, क्या वह पूरा नहीं पड़ता। यह कहते हुए मारपीट करने लगे। प्रार्थी ने बताया कि इस मारपीट से मेरे बाएं कंधे और दाहिने पैर में चोट लगी है । पटेवा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश दास और रामेश्वर गहरे के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।