रायपुर। टूल किट विवाद पर रमन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। पुलिस ने रमन सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। रायपुर की सिविल लाईन पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस भेजकर 24 मई को घर पर मौजूद रहने को कहा है, ताकि टूल किट मामले में दर्ज FIR के बाद उनसे पूछताछ की जा सके। 24 मई को दोपहर 12.30 बजे सिविल लाईन पुलिस रमन सिंह के निवास पर चार अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ करेगी।
नोटिस के मुताबिक ट्वीटर अकाउंट से लेकर टूल किट को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि NSUI अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने तीन दिन पहले ही रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराया था।
18 मई को दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने रमन सिंह को नोटिस भेज दिया है। 24 मई को पूछताछ को लेकर इस मामले में राजनीति गरम हो सकती है। आपको बता दें कि इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आज ही प्रदेशस्तरीय भाजपा ने धरना दिया था। साथ ही भाजपा मैं भी रमन के साथ हैशटैग भी चला रही है।