सिविल सेवा के नतीजे घोषित: 2019 की परीक्षा में 829 कैंडिडेट्स चुने गए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें प्रदीप सिंह टॉपर रहे। दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और तीसरे पर प्रतिभा वर्मा रहीं। यूपीएससी ने टॉपर्स के सिर्फ नाम बताएं हैं, बाकी डिटेल नहीं दी। कुल 829 कैंडिडेट्स चुने गए हैं। इनमें जनरल के 304, ईडब्ल्यूएस के 78, ओबीसी के 251, एससी के 129 और एसटी के 67 कैंडिडेट्स हैं।

इन 4 सर्विस के लिए सेलेक्शन
1. इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस)
2. इंडियन फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस)
3. इंडियन पुलिस सर्विसेज (आईपीएस)
4. सेंट्रल सर्विसेज, ग्रुप ए और बी

11 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोका गया
यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज के लिए सितंबर 2019 में लिखित परीक्षा करवाई। इस साल फरवरी से अगस्त के बीच हुए पर्सनल इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। 66 कैंडिडेट्स को प्रोविजनली चुना है, जबकि 11 का रिजल्ट रोका गया है।

Exit mobile version