स्कार्पियो और एक्टिवा में भिड़ंत, बीजेपी नेता सुनील दुबे की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कार्पियो और एक्टिवा की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हादसे में स्कूटी सवार बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य सुनील दुबे की मौत हो गई है। यह हादसा गोंदवारा रोड स्थित केनरा बैंक के पास हुआ है।

गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी के मुताबिक दोपहर करीब डेढ़ बजे गोंदवारा स्थित केनरा बैंक के सामने एक्टिवा और स्कार्पियो की टक्कर हुई। जिसमें एक्टिवा सवार सुनील दुबे बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम किया जा रहा है। स्कार्पियो का नंबर नोट किया गया है। उसको थाने में बुलाया जा रहा है। इस मामले में जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।