कलेक्टोरेट में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की मनाई गई पुण्यतिथि

बालोद। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आज भारतीय संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। जहां अधिकारी-कर्मचारियों ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

इससे पहले 3 दिंसबर को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा धूल और पक्षियों के मल मूत्र से सनी हुई थी। सफाई और माल्यार्पण तक नही किया गया था। अपर कलेक्टर ने मामलें में कार्यालय अधीक्षक अश्वनी नायक को फटकार लगाई। इसके बाद देर शाम कार्यालय बंद होने पर अधीक्षक ने एक कर्मचारी को भेजकर दो बोतल पानी से प्रतिमा की सफाई कराई थी।

Exit mobile version