बादल और हल्की बारिश से बढ़ी ठंड, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने व हल्की बारिश के चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में कमी आई है और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रायपुर का अधिकतम तापमान तो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिन मौसम का रुख इस प्रकार से बने रहने की संभावना है।

बादल छाने की वजह से न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि 18 व 19 नवंबर कोतो प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं। शनिवार को रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे। साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तो हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बूंदाबांदी की वजह से मौसम में भी थोड़ी ठंडक आ गई और लोगों के घरों से गर्म कपड़े भी बाहर आ गए।

सजने लगा गर्म कपड़ों का बाजार

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब ऊलन खासकर गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है। यहां उपभोक्ताओं के लिए 20 फीसद तक की छूट भी दी जा रही है। इसके साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों का स्टाक आने लगा है। साथ ही आफर की रणनीति भी तैयार है और कुछ संस्थानों में तो कर्म कपड़ों पर आफर भी शुरू हो गए हैं। कारोबारियों द्वारा इस साल अच्छी ठंड पड़ने की संभावना को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा स्टाक भी मंगाया जा रहा है।

Exit mobile version