नमी युक्त गर्म हवा की वजह से बन रहे बादल, हल्की बूंदाबांदी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। राजधानी रायपुर में कहीं-कहीं हल्की बूंदें भी हुई हैं। राज्य के उत्तरी सरगुजा संभाग में बदली के बाद आज मौसम थोड़ा साफ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश में नमी युक्त गर्म हवाएं चल रही हैं। स्थानीय प्रभाव से हल्के बादल बन रहे हैं, लेकिन राज्य के कुछ इलाकों में ही सिर्फ हल्की बूंदा- बांदी की संभावना है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिम विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय है जिसके प्रभाव से प्रदेश में 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर तक दक्षिण पूर्व से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है इसके कारण प्रदेश के मध्य और दक्षिणी भाग प्रभावित है तथा मध्यम स्तर के बादल छाए हुए हैं। इसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

बादल की वजह से वातावरण में दृष्यता थोड़ी कम नजर आ रही है। हालांकि तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। इधर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आंशिक बादल की स्थिति एक दो दिनों तक बनी रहेगी। इसके बाद मौसम खुलने के साथ ही तापमान में कुछ गिरावट की संभावना है।

शहर अधिकतम न्यूनतम

रायपुर 31.8 19.0
अम्बिकापुर 26.0 14.8
बिलासपुर 31.2 19.0
पेंड्रारोड 29.6 15.5
जगदलपुर 31.1 15.9
(इकाई : डिग्री से.)

Exit mobile version