राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे सीएम बघेल, बस्तर के विकास को दिखाने लगे स्टॉल का किया निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। गुरूवार को राहुल गाँधी के आगमन को लेकर प्रशासन में तैयारियां तेज हैं। इसकी तैयारियों का जायजा लेने सीएम बघेल खुद साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग द्वारा बनाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। उनके साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने बताया – तैयारियों को लेकर मैंने निरीक्षण किया है। बस्तर संभाग में इन 3 सालों में क्या-क्या विकास हुए हैं शासन की योजनाओं का लाभ विभिन्न वर्गों को मिला इसमें दिखाया गया है।

Chhattisgarh Crimes

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार इन सभी उपलब्धियों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी भूमिहीन किसानों और तेंदूपत्ता तोड़ने वाले लोग हैं साथ ही युवा मितान क्लब के जो सदस्य हैं इसके अलावा श्रमिक होंगे उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

बजट सत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान कोरोना देखते हुए बजट सत्र को थोड़ा लेट किया गया है। 7 मार्च को इसकी शुरुआत होगी इसमें 13 बैठकें होंगी पिछले साल कोरोना के चलते सत्र नहीं हो पाया था उस को ध्यान में रखते हुए इस साल किया गया है