सीएम भूपेश ने बलरामपुर जिले में की सौगातों की बरसात, 247 करोड़ रुपए की लागत के 95 विकास कार्यों का किया लोकार्पण, दो नए उप-तहसील की घोषणा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के मुख्यालय बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में 247 करोड़ 61 लाख रुपए के 95 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में 87 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा 160 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।

इन कार्यो में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, सिंचाई, शासकीय भवनों के निर्माण, पेयजल और विद्युत सुविधा विस्तार के कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही सीएम भूपेश ने एक नए जिले और उपजिले की सौगात दे दी। बलरामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने चांदो और रघुनाथनगर को उपतहसील बनाने की घोषणा की।

इसके बाद बलरामपुर विधायक बृहस्पति सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने डौराकुचली को भी उपतहसील बनाने का आग्रह किया, जिसे भूपेश बघेल ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद बरियों को उपतहसील बनाने की मांग सामरी के विधायक चिंतामणि महाराज ने की। जिसे भी उन्होंने स्वीकार कर लिया।

अस्पताल को 100 बिस्तरों के की घोषणा

स्वास्थ्य सेवाओं में बेहद पिछड़ बलरामपुर जिले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई सौगातें दी। उन्होंने बलरामपुल जिला अस्पताल में 10 बेड आईसीयू और डायलिसिस और रामानुजगंज के 30 बिस्तरों के अस्पताल को 100 बिस्तरों का करने की घोषणा की।

केंदीय सहकारी बैंक का नवीन ब्रांच बनाने की घोषणा

भूपेश बघेल उन्होंने यहां केंदीय सहकारी बैंक का नवीन ब्रांच बनाने की घोषणा उन्होंने की. इसके अलावा तातापानी और रहनत में पुलिस थाने की घोषणा की। उन्होंने कंठीघाट से चांदो की सड़क का रुका हुआ काम पूरा करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव, आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक रामानुजगंज एवं उपाध्यक्ष, सरगुजा विकास प्राधिकरण बृहस्पत सिंह, विधायक सामरी एवं संसदीय सचिव श्री चिन्तामणि महाराज, जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की अध्यक्ष निशा नेताम, नगरपालिका परिष्द बलरामपुर के अध्यक्ष गोविन्द राम उपस्थित थे।

Exit mobile version