सीएम भूपेश आज चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि अंतरित, 7 करोड़ 32 लाख 95 हजार की राशि उनके खाते में डाले जाएंगे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शाम 5 बजे राजनांदगांव जिले के चिटफंड निवेशकों को राशि अंतरित करेंगे।
राजनांदगांव जिले के 16 हजार 796 निवेशकों को 7 करोड़ 32 लाख 95 हजार रूपए की राशि उनके खाते में डाली जाएगी।

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर सभी पुलिस अधीक्षकों को चिटफंड कंपनियों के संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साल 2019 में राजनांदगांव में चिटफंड कंपनी के संचालक प्रेम देवांगन की संपत्ति कुर्क कर 7 करोड़ 61 लाख से अधिक की राशि शासन के खाते में जमा की ई थी। इसी प्रकार बिलासपुर जिले में चिटफंड कंपनी के संचालक कमलेश सिंह की संपत्ति कुर्क कर 2 लाख 80 हजार की राशि निवेशक को प्रदान की गई।