सीएम साय, डिप्टी सीएम साव और विजय शर्मा ने अमित शाह से की मुलाकात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले तीनों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम साय ने बताया, सुशासन दिवस पर 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा.

सीएम ने बताया, अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी उनके आवास पर सौजन्य मुलाकात की. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलभवन में मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी उनके साथ थे.

Exit mobile version