रायपुर। राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस और अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम के देश के 21 राज्यों के 28 आदिवासी नृत्य दलों के कलाकार पहुंचे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा आज व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि आज कलाकारों को ज्यादा वक्त नहीं दे पाएंगे। सीएम ने शुक्रवार को फिर कार्यक्रम में आने का वादा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी परंपराओं के साथ की गई। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ के अवसर पर वहां देव गुड़ी में पूजा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए ये गर्व की बात है कि देशभर के कलाकार छत्तीसगढ़ में अपने प्रदेश की संस्कृति और कला का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को समापन के दौरान वे ज्यादा देर तक रुकेंगे और कलाकारों की प्रस्तुती भी दखेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने की निर्णय लिया है। इससे पूरा आदिवासी समाज गौरवांवित है। पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई से पूरे देशभर के आदिवासी समाज को संबोधित करेंगे। साथ ही धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्म जयंती पर देशभर के आदिवासियों के लिए 80 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।