रायपुर। रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आज वार रूम में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. बैठक में एसएसपी ने रायपुर जिले के सभी नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे कंटेनमेंट जोन के तहत सभी नियमों का भली-भांति पालन करें. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें. कोरोना से संबंधित बिहेवियर का पालन करें. कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे कोरोना चेन को तोड़ने के प्रयासों में व्यवधान उत्पन्न हो.
कलेक्टर और एसएसपी ने विशेष रुप से व्यापारियों और उनके संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे केवल वहीं दुकानों को खोलें, जिन्हें छूट प्रदान की गई है. अगर कहीं बाजार में ज्यादा भीड़ होती है, तो उसका दुष्परिणाम कोरोना के विरुद्ध किए जा रहे जंग में पड़ेगा. बैठक में रायपुर शहर के लिए राजस्व, पुलिस, नगर निगम और खाद्य विभाग की 8 संयुक्त टीम बनाई गई है. इसमें इंसीडेंट कमांडर, सीएसपी और नायब तहसीलदार और खाद विभाग के अधिकारी भी रहेंगे. यह टीम कल सुबह 6 बजे से ही सभी प्रमुख बाजारों का अवलोकन कर यह सुनिश्चित करेगी कि केवल छूट के अनुसार ही दुकानें खोली जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग आदि का भी कड़ाई से पालन हो.
कंटेनमेंट जोन की निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानों पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी. ऐसे दुकानों को 30 दिनों के लिए सील करने जैसी कड़ी कार्रवाई भी उसी समय की जाएगी. कलेक्टर ने नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि बड़े बाजारों के व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारियों से चर्चा करें. आग्रह करें कि वे कंटेनमेंट जोन के तहत दिए गए निदेर्शों का पालन करने में पूरा सहयोग करें.
गौरतलब है कि रायपुर जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र को 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस अवधि में जिले की सभी सीमाएं सील है. शर्तों के अधीन रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में शाम 5 बजे तक कुछ गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी गई है.