रायपुर में मंदिरों के कपाट खोलने की कलेक्टर ने दी अनुमति

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंदिरों के कपाट खोलने की अनुमति दे दी गई है. मंदिरों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है. मंदिर परिसर में केवल बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है.

  • प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।
  • परिसर में केवल बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी जाए।
  • फेस कवर/मास्क का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए।
  • कोविड-19 के निवारक उपायों के बारे में पोस्टर/बैनर प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएं।
  • कोविड-19 के निवारक उपायों के बारे में जागकरूकता फैलाने के लिए ऑडियो ओर वीडियो क्लिप को नियमित रूप से चलाया जाना चाहिए।
  • आगंतुकों को परिसर में कमशः एक के बाद एक ही प्रवेश दिया जाए।
  • एक समय में अधिकतम 5 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी।
  • Chhattisgarh Crimes
  • Chhattisgarh Crimes