कलेक्टर जनदर्शन आज से, रायपुर में दोपहर 1 बजे से सुनेंगे लोगों की शिकायतें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर शहर में पिछले 2 सालों से बंद पड़ा कलेक्टर जन दर्शन अभियान फिर से शुरू होने जा रहा है। आज मंगलवार की दोपहर 1 बजे से जिला प्रशासन के तमाम अफसर लोगों की परेशानी सुनने को मौजूद रहेंगे। लोगों ने उनके अटके सरकारी काम या समस्या के आवेदन लेकर फौरन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। इसमें जिले का कोई भी व्यक्ति खुद पहुंचकर सीधे अफसरों से मुलाकात कर सकेगा। रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार इस जन दर्शन में खुद मौजूद रहेंगे।

कलेक्टर ने अब इस जन दर्शन कार्यक्रम को हर मंगलवार को आयोजित करेंगे। आम लोगों की शिकायतें या समस्या से जुड़े आवेदन लिए जाएंगे। कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में जन दर्शन होगा। कलेक्टर जन दर्शन में कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिहाज से लोगों को मास्क लगाकर आने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।

जिले की कानून व्यवस्था पर भी होगी बैठक

कलेक्टर सौरभ कुमार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले निर्देश के मुताबिक जिले की कानून व्यवस्था को लेकर भी बात करेंगे। इसे लेकर एक रिव्यू मीटिंग भी मंगलवार को आयोजित होगी। इस बैठक में कलेक्टर के अलावा SP, जिला प्रशासन के सामान्य प्रशासन, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अफसर मुख्य रूप से शामिल होंगे।

आईजी जन दर्शन 11 नवंबर से

11 नवंबर से रायपुर के आईजी भी जन दर्शन के जरिए आम लोगों से मिलेंगे। पुलिस विभाग के कर्मचारी भी इस दौरान उनसे अपनी समस्याएं साझा करेंगे। पुलिस थानों में किसी शिकायत पर कार्रवाई न होना, या किसी पुलिसकर्मी द्वारा परेशान किए जाने जैसी शिकायतों का आवेदन लेकर आम लोग सीधे आईजी से मिल सकते हैं। 11 नवंबर को ये जन दर्शन शंकर नगर स्थित आईजी ऑफिस में होगा।