रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को लॉकडाउन का अधिकार दिया है तो उसे जल्द निर्णय लेना चाहिए. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए फैसला लेना चाहिए.
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मैं पिछले 10 दिन से कह रहा हूं, इस स्थिति की गंभीरता को समझनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं. उन्हें इस संबंध में जल्द निर्णय लेना चाहिए. देर होती जा रही है और देर ज्यादा नहीं करनी चाहिए.
एक दिन में मिले 9 हजार से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जबकि 53 लोगों की कोरोना से जान गई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 552 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
रायपुर जिले में अकेले 2821 कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की मौत हुई है. राजनांदगांव में 940, बिलासपुर में 545, महासमुंद में 468, सरगुजा-कोरबा-बालोद- बेमेतरा-कबीरधाम-धमतरी-जशपुर-कांकेर जिले में 200-200 से अधिक मरीज मिले हैं.