दो बाइक में भिड़ंत, पिता-पुत्री की मौत

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव से लगे ग्राम पिनकापार नाला के पास दो मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में ग्राम खुर्शीपार से शादी कार्यक्रम से अपने गांव टटेंगा भरदा लौट रहे पीतांबर साहू 35 वर्षीय और पुत्री निशा 6 वर्षीय की मौत हो गई। पीतांबर की पत्नी डेमिन साहू और पुत्र खोमेंद्र गंभीर है।

वही दूसरी मोटर साइकिल में सवार बगदई निवासी चुम्मन पटेल, खुबलाल और एक अन्य पिनकापार की तरफ जा रहे थे। तभी दोनों मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। हादसा शाम 5 बजे की है। सभी घायलों को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।

Exit mobile version