गणेशोत्सव के समितियों को करना होगा कोविड निर्देशों का पालन, गरियाबंद सिटी कोतवाली में हुआ शांति समिति का बैठक

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गणेश विसर्जन और कोरोना काल को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीलेश क्षीरसागर , पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,संतोष महतो, सुखनंदन राठौर,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में आज 18 सितंबर को गरियाबंद नगर के समस्त गणेशोत्सव समिति के सदस्यो और गणमान्य नागरिकों का थाना परिसर में शांति समिति का बैठक रखा।गया जिसमे नायबतहसीलदार वसीम सिद्दीकी ,एस आई एस आर नेताम ,ए एस आई अजय सिंह ,नगरपालिका उपाध्यक्ष , सुरेन्द सोनटेके और आसिफ मेमन मुख्य रूप से मौजूद थे ।

बैठक में नायबतहसीलदार द्वारा गणेश समिती के सदस्यों को बोधन करते हुए कहा गया कि सभी को कोरोना गाइड लाईन का पालन करने,ध्वनि विस्तारक यंत्रो की आवाज सिमित रखने,समितियो द्वारा सांस्क़तिक कार्यक्रम,भंडारा य प्रसाद विरतण न करने ,मूर्ति विसर्जन दौरान झांकी का नही होना , मूर्ति विसर्जन के समय छोटे वाहन का उपयेाग करने के साथ ही विसर्जन के समय नगर पंचायत गरियाबंद द्वारा निर्धारित तिथि एवं रूट मार्ग् समय का ध्यान रखना और सूर्योदय के पहले एवं सूर्येास्त् के पश्चात गणेश विसर्जन की अनुमति प्रदान नही की जाने की जानकारी दिया गया।

वही ए एस आई अजय सिंह द्वारा गणेश विसर्जन और कोरोना गाइड लाइन का उल्लेख करते हुए बताया गया कि, नगर के लोग सुलझे हुए है। गणेश विसर्जन के दौरान डीजे धुन में लोगो को अतिउत्साही नही होना चाहिए।डीजे की आवाज सीमित रखे ताकि लोगो के शांति ब्यवस्था में खलल न हो।तालाब में मूर्ति विसर्जन दौरान सावधानी बरते निर्धारित सड़क का उपयोग करे, संध्या होने के बाद मूर्ति विसर्जन न करे, साथ ही प्रसाद वितरण भीड़ बढ़ जाता है जिसके चलते प्रसाद वितरण पर प्रतिबंध किया गया है। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए गोताखोर की टीम बनाकर विसर्जन करने की बात कही ।

बैठक में हरीश ठक्कर ,संदीप सरकार ,राजेश साहू अश्वनी वर्मा ,बीरू यादव मुकेश भोई.रितेश तांडी.पप्पू सिन्हा.रोशन निषाद.सूरज सिन्हा.कारण यादव.नारायण सारथी.नमन सेन.उत्तम उपस्थित थे ।