छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में आर्म्स फ़ोर्स के कंपनी कमांडर शहीद

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर ज़िले में आज सुबह नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का कंपनी कमांडर शहीद हो गये। अफ़सरों ने बताया कि बीजापुर के दरभा इलाक़े के कुटरू में कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुवरीया के नेतृत्व में चौथी बटालियन की एक टुकड़ी जंगल में लकड़ी काटने गई थी।

इस दौरान कमांडर और एक कांस्टेबल टुकड़ी से 100 मीटर दूर निकल गए। वहा कुछ नक्सली छुप कर बैठे थे। मौक़े की ताक में बैठे नक्सलियों ने अचानक कमांडर पर हमला बोल दिया। फावड़े से ताबड़तोड़ वार से कमांडर मौक़े पर ही शहीद हो गए। बताते हैं, साथ में गये कांस्टेबल नक्सलियों को देखकर फ़रार हो गया।

घटना की खबर मिलने पर अतिरिक्त बल रवाना किया गया। फ़ोर्स ने घटना के बाद सर्चिंग तेज़ कर दी है। बता दें, नक्सलियों ने कल ही गृह मंत्री विजय शर्मा के वार्ता प्रस्ताव का जवाब दिया था।

Exit mobile version