धारा बढ़ाने के नाम पर पैसा मांगने की हुई शिकायत, टीआई और एएसआई सस्पेंड

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। धारा बढ़ाने के नाम पर आरोपी पक्ष से पैसा मांगे जाने की शिकायत पर लोरमी टीआई केसर पराग और एएसआई चित्त गोविंद दुबे को एसपी अरविंद कुजूर ने सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई से थाना से लेकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.

पुलिस कप्तान अरविंद कुजूर ने दबंग दुनिया से इस संबन्ध में बताया कि लोरमी थाने के एक प्रकरण पर लोरमी थाना प्रभारी केसर पराग व मामले की विवेचना कर रहे चित्त गोविंद दुबे के खिलाफ एक प्रकरण में धारा बढ़ाने के नाम पर आरोपी पक्षों से पैसे मांगने की शिकायत हुई थी. गंभीर किस्म की शिकायत प्राथमिक जांच के बाद सही पाए जाने पर टीआई व एएसआई को सस्पेंड किया गया है. इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए लोरमी एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा को जांच अधिकारी बनाया गया है.