कांग्रेस ने राज्यसभा प्रत्याशियों का किया ऐलान, छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को बनाया गया प्रत्याशी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने लिस्ट जारी किया है. बता दें कि राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वहीं रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी हैं.

राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनीक और प्रमोद तिवारी के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं. 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है.

Exit mobile version