नागपुर से दबोचा गया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोती 

मोती आतंकवादी नही, उसकी पत्नी की शिकायत पर भी कार्यवाही करें पुलिस – शैलेष
Chhattisgarh Crimes
बिलासपुर । ट्रैफिक जवान को सत्ता की पॉवर बताकर गाली गलौच करने वाला फरार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोती ठारवानी को बिलासपुर पुलिस ने नागपुर कामठी से धरदबोचा है। आरोपी को लेकर देर शाम तारबाहर थाना पहुचने की संभावना है। पुलिस के शिकंजे में फंसे अपने समर्थक मोती ठारवानी की टोह लेने देर शाम शहर विधायक शैलेश पाण्डेय भी तारबाहर थाना पहुचे मोती ठारवानी व उसके भाई की ओर से दिए गए आवेदन का जिक्र करते हुए शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि  दोनों पक्ष ने शिकायत दी है। पुलिस ने ट्रैफिक आरक्षक की शिकायत पर तो जुर्म दर्ज कर लिया है। वही मोती की पत्नी और भाई की तरफ से दिए गए शिकायत पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है अपने समर्थक ब्लॉक मोती ठारवानी का बचाव करते हुए विधायक ने कहा कि मोती कोई आतंकवादी नही है। उसे लेकर पुलिस पूर्वाग्रह से ग्रसित न हो तारबाहर थाना में अपनी बात रखने पहुँचे शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने सीएसपी व थाना प्रभारी कलीम खान से चर्चा की और मामले में निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने को कहा शहर विधायक के साथ निगम के पार्षद व एल्डरमैन भी तारबाहर थाना पहुँचे थे ।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह लिंक रोड़ में ट्रैफिक आरक्षक राम रजक ने ड्यूटी के दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को रॉन्ग साइड से प्रवेश करने पर टोका था सत्ता के नशे में चूर रेल्वे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थरवानी ने ड्यूटी कर रहे ट्रैफ़िक पुलिस राम कुमार रजक से जमकर बदसलूकी की थी. गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया. इस बीच झूमाझटकी भी हुई थी.
इस बीच बहस के दौरान किसी ने वीडियो बना के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो में थारवानी आरक्षक को गंदी गालियां देते, धमकाते, धक्का देते और हाथ उठाते व मां बहन की गाली देता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता की जमकर किरकिरी हुई वही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली ।इस मामले में आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत शहर के तारबाहर थाने में जुर्म दर्ज किया था. इधर अपराध दर्ज होते ही कांग्रेस नेता फरार हो गया था, जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस की लगातार दबिश जारी थी पुलिस के तेवर भांप आरोपी शहर से बाहर निकल गया था और लोकेशन बदल बदल कर रह रहा था ।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल थारवानी नागपुर में छिपा हुआ है पुलिस की टीम सूचना के आधार पर तीन दिनों से नागपुर में छापेमारी की कार्रवाई कर रही थी, लेकिन आरोपी अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था, लेकिन आरोपी पुलिस को ज्यादा दिन तक चकमा नहीं दे पाया अंततः आरोपी को नागपुर से धरदबोचा गया ।

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया ट्रैफिक जवान के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नागपुर से की गई है अपराध दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई थी. आज उसकी गिरफ़्तारी नागपुर के कामठी से की गई है.