एमपी में पार्षद चुनाव हारने पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत, निर्दलीय उम्मीदवार ने 14 मतों से दर्ज की जीत

Chhattisgarh Crimes

भोपाल। पार्षद चुनाव के परिनाम में हार की जानकारी मिलने के बाद पार्षद प्रत्याशी की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि पार्षद प्रत्याशी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। वहीं इस सूचना के बाद पार्षद उम्मीदवार के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक घटना रिवा जिले के हनुमना का है। यहां पर नगर परिषद के वार्ड 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनाराण गुप्ता मैदान में थे। मतदान के बाद जो परिणाम आये उसमें निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से अपनी जीत दर्ज कराई। इस खबर को सुनकर अचानक से हरिनाराण गुप्ता को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हेा गई।

Exit mobile version