पूर्ण शराबबंदी के लिए गंगाजल की कसमें खाकर सत्ता पर क़ाबिज़ कांग्रेस सरकार स्कूल संचालित करने शराब के पैसों की मोहताज : भाजपा

भाजपा सांसद राम विचार नेताम ने सरकार से पूछा- वादा शराबबंदी का किया था या शराब के पैसे से स्कूल चलाने का?

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य (राज्यसभा) रामविचार नेताम ने इस बात को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है कि मंगलवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बज़ट में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं के संचालन के लिए दो करोड़ रुपयों का इंतज़ाम आबकारी शुल्क की मद से करने की बात कही गई है। विदित रहे, अनुपूरक बज़ट में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं के संचालन के लिए दो करोड़ रुपयों की आवश्यकता बताई गई है।

भाजपा अजजा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री नेताम ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस बात पर अब शर्म महसूस करनी चाहिए कि गंगाजल हाथ में लेकर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की कसमें खाकर सत्ता पर क़ाबिज़ कांग्रेस सरकार अब बच्चों के लिए स्कूल संचालित करने उसी शराब के पैसों की मोहताज हो चली है। प्रदेश की गली-गली में शराब बहाने, दारू की कोचियागिरी करके घर-घर शराब परोसने और पढ़े-लिखे प्रतिभासंपन्न युवकों को बजाय सम्मानजनक रोज़गार के अवसर मुहैया कराने के उन्हें दारू भठ्ठियों की चौखट पर ला खड़ा करने वाली इस प्रदेश सरकार का अब नौनिहाल बच्चों को पढ़ाने और स्कूल चलाने के लिए भी शराब के धंधे की मोहताज़ होना प्रदेश के स्वाभिमान, संस्कार, चरित्र और नैतिकता का खुला अपमान ही है।

Exit mobile version