महासमुंद। केंद्र के मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में उत्पन्न खाद-बीज की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया। उसी के तहत कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का अयोजन कर किसानों को तत्काल राहत पहुंचाए जाने हेतु छत्तीसगढ़ को अविलंब भरपूर मात्रा में खाद मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महासमुन्द के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के पूर्व महासमुंद शहर-जिला कांग्रेस कमेटी समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा भाषण के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।डॉ.रश्मि ने नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के कृषि मंत्री एवं उर्वरक मंत्री को आड़े हाथों लेते हुवे उदबोधन में कहा कि जब रसायनिक खाद की उपलब्धता केंद्र सरकार को करनी है तो अपने जिम्मेदारियों से केन्द्र सरकार क्यों भाग रही हैं और छत्तीसगढ़ के भोले भाले किसानों को ठगने का काम कर रहे हैं 11.75 लाख मीट्रिक टन रसायनिक उर्वरक की आपूर्ति की मांग की गई थी, किंतु माह – जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मैट्रिक टन रसायनिक खाद प्रदान की गई है । बीते 6 वर्षों की तुलना में इस साल खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है। सभा को पूर्व संसदीय सचिव विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष,प्रदेश सचिव अमरजीत चावला ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,ढेलु निषाद ग्रामीण अध्यक्ष,लक्ष्मी देवांगन महिला शहर अध्यक्ष,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,जिला कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी,शहर महामंत्री गुरमीत चावला,महामंत्री गौरव चंद्राकर,डॉ.तरुण साहू,सुनील शर्मा,विजय साव,कपिल साहू,ऐश्वर्या तिवारी,ममता चंद्राकर,किसान नेता छन्नू साहू,उपाध्यक्ष राजू साहू,एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,अनवर हुसैन,जावेद चौहान,प्रदीप चंद्राकर,मिंदर चावला,तुलसी साहू,सन्नी महानंद,नितेन्द्र बेनर्जी,लीलू साहू,मो.इमरान कुरेशी,पुनीत पटेल,मो जाकिर रजा,लोकु साहू,मनोहर ठाकुर,चंद्रेश साहू,अब्दुल जावेद,खेमराज ध्रुव,शाहबाज रजवानी, अक्षय राव साकरकर,टोमन सिंह कागजी,भारत बुंदेला बसंत चंद्राकर,गणेश धुरु,कुणाल,आशीष ने अपने उदबोधन में केंद्र सरकार की गलत नीतियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।एंव महासमुन्द अनुविभागीय अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा।