लोकतांत्रिक पार्टी है कांग्रेस, जनता और कार्यकर्ताओं की देख रहे हैं पसंद : पीसीसी चीफ दीपक बैज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि प्रक्रिया अभी जारी है. कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, जनता और कार्यकर्ताओं की पसंद को देख रहे हैं. ब्लॉक स्तर से सभी आवेदन पीसीसी को आएंगे. पीसीसी से स्क्रीनिंग कमेटी और फिर सीईसी को जाएगा. 31 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर लेंगे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजेपी की सूची जारी होने के बाद उनका संकट कम नहीं हो रहा है. 21 प्रत्याशियों को बालि का बकरा बना दिया. वे चुनाव जीत नहीं पाएंगे, उनका प्रयास सफल नहीं होगा. कांग्रेस पार्टी की सभी सीटों पर जीत होगी.

आम आदमी पार्टी की गारंटी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकार घिरी हुई है. खुद की भी गारंटी नहीं है और छत्तीसगढ़ में आकर क्या गारंटी देंगे. क्षेत्र और परिस्थितियां भी अलग है. दिल्ली में अलग परिस्थितियां है, और छत्तीसगढ़ की परिस्थितियां अलग है. छत्तीसगढ़ की जनता स्वीकार नहीं करेगी. जनता ने कांग्रेस को स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रीय दल चुनाव में यहां रहेंगे. लोकल या क्षेत्रीय दल सफल नहीं होंगे.

कांग्रेस में नई नियुक्तियों को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय महासचिव से चर्चा की गई है. बहुत जल्द इसका अनुमोदन मिलेगा. वहीं राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि युवा मितान सम्मेलन का कार्यक्रम होगा और युवाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश की जनता को भी संबोधित करेंगे. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का भी 8 सितंबर को दौरा होगा. वे भी छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version