कांग्रेसी नेता को मिली 14 दिन न्यायिक हिरासत, पुलिसकर्मियों को दी थी गलियां

Chhattisgarh Crimes

बालोद। गालीबाज कांग्रेस नेता ललित साहू को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ललित साहू को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर डौंडीलोहारा न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने 14 दिनों की ज्यूडिशियल रिमांड के आदेश दिए हैं। सत्ता मद और खाकी के कद में टकराव की स्थिति निर्मित हो चुकी है. सिपाहियों और प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सरकार के खिलाफ भयंकर अपशब्द बोलने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया। कांग्रेस के एक नेता का गाली-गलौज से लबरेज वीडियो वायरल हो रहा था।

इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और एसपी को गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। वीडियो में गालीबाज नेता खुद का नाम ललित साहू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव बताया। पुलिस कर्मियों को धमकी व गाली देते हुए कह रहा था कि गृहमंत्री और एसपी में दम नहीं कि उनकी गाड़ी रोक सके। वीडियो वायरल होने के बाद बालोद के देवरी थाने में कांग्रेस के इस नेता के खिलाफ धारा 294, 186 और 353 अपराध दर्ज किया गया था।

Exit mobile version