कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला और आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय पिल्ले हुए सलेक्ट, आईएएस बनेंगे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। यूपीएससी में छत्तीसगढ़ ने परचम लहराया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा ने आल इंडिया में 45वां रैंक हासिल किया है। वहीं, आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय का भी चयन हुआ है। अक्षय NIT के छात्र हैं। यूपीएससी में इस बार पहले चार टॉपर महिलाएं हैं।

आईपीएस संजय पिल्ले व एसीएस रेणु पिल्ले के बेटे अक्षय का भी चयन हुआ है। अक्षय NIT के छात्र हैं। उन्हें 51वां रैंक मिला है। वहीँ राजस्व बोर्ड चेयरमैन व IAS उमेश अग्रवाल के बेटी अभिषेक अग्रवाल का भी सलेक्शन हुआ है, उन्हें UPSC में 254 रैंक मिला है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की सुपुत्री श्रद्धा ने UPSC की परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल करके पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. हम सबको तुम पर गर्व है बिटिया. सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ.