रायपुर। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया है। कांग्रेसियों ने बीटीआई मैदान से साईकिल रैली निकाली। रैली में अनेक पीएम मोदी, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ. रमन सिंह का मुखौटा लगाए हुए दिखे। कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन पेट्रोल, डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया गया। इस मौके पे विनोद तिवारी ने कहा कि पिछली सरकार में 1 या 2 रुपये कीमत बढ़ने पर भाजपा नेता प्रदर्शन करते थे। अब जनता उन्हें ढूंढ रही लेकिन वह नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए हम उन्हें लेकर जनता के पास जा रहे हैं। पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा
पेट्रोल और डीजल की कीमतें सोने के भाव छु रही है. देश में एक दिन थमने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है. राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल 51 पैसे और डीजल में 54 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। रायपुर में आज पेट्रोल 94.06 रुपया प्रति लीटर और डीजल 93.82 रुपया हो गया है। इस साल 4 मई के बाद से पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 22वीं बार वृद्धि की गई है. वहीं, इस दौरान पेट्रोल का दाम 5.15 रुपए और डीजल का दाम 5.74 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है. तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिन के भावों के औसत के आधार पर रोजाना घरेलू बाजार में दाम तय करती हैं.