पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से हो रही बरसात के बावजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शास्त्री चौक के पास पेट्रोल पंप पर धरना देने बैठ गए। उनके साथ राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर के साथ दर्जन भर पदाधिकारी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक इस प्रदर्शन में किसी स्थान पर बड़ा जमावड़ा नहीं हुआ। अलग-अलग समूहों में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों और चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर कीमतें कम करने की मांग की। महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड कांग्रेस कमेटी ने टिकरापारा में पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया। इस दौरान इन लोगों ने पेट्रोल पंप पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीनेशन संबंधी विज्ञापन कटआउट के सामने खड़े होकर मोदी भगाओ-देश बचाओ का नारा भी लगाया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में करों को बार-बार बढ़ाकर पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। गलत नीतियों और भारी भरकम टैक्सों के कारण रायपुर में पेट्रोल 95 रुपया और डीजल 94 रुपया प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर होने की कगार पर हैं। मरकाम ने कहा, सभी जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर सभी प्रकार की वस्तुओं पर पड़ता है और उन्हें महंगा बनाता है, जिससे आज देश का हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त है।