रायपुर। रायपुर के बीरगांव नगर निगम में अभी तक आ रहे रुझान से लग रहा है कि कांग्रेस का बहुमत होगा। यहां आए पहले परिणाम में दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस के शिव साहू विजयी हो गए हैं। वे उरला क्षेत्र से चुने गए हैं। इसके बाद आए दो और वार्ड 7 और 19 के परिणाम में कांग्रेस के प्रत्याशी जीत गए हैं। कांग्रेस ने यहां और 16 वार्डों में बढ़त बना ली है जबकि भाजपा के प्रत्याशी 9 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी 8 वार्डों में आगे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी ने 4 वार्डों में बढ़त बनाई हुई है।
नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा के वार्ड 14 में पहले चरण में भाजपा की मधु तरूण बाफना आगे चल रही हैं. उन्हें 265 मत मिले हैं. कांग्रेस की अनुजा जैन को 112 और निर्दलीय इदी चौहान को 8, निर्दलीय यामिनी मिश्रा को 49 मत मिले है। नोटा को 1 मत मिला है।