रायपुर। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव कर दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गेट के पास रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ हल्की झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कुछ काग्रेस नेता राजभवन के अंदर जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले कांग्रेस गेट खोलकर राजभवन परिसर के अंदर घुस गए। परिसर में ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। राजभवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झुमाझटकी हुई। राजभवन प्रवेश की कोशिश करते कांग्रेसी बाहर रोके गए। कुछ कार्यकर्ताओं को भी हल्की चोटे आई। प्रदेश के दौरान वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के पैर में चोट लगी।