महिला संबंधी अपराध में गरियाबंद पुलिस की सतत कार्यवाही

पुलिस कप्तान की कुशल मार्गदर्शन
इस वर्ष 2020 में कुल 98 नाबालिक बच्चों एवं गुम महिलाओं को दस्तयाब किया गया है
दूसरे राज्यों में विशेष टीम भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने जब से जिले की कमान संभाली है। तब से अपराधियों पर नकल कसे हुए है। कप्तान ने महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए थाना प्रभारियों को समय समय पर निर्देश दे रहे है।
वहीं इसी प्रकार का एक मामला थाना अमलीपदर का है। गत 1 वर्ष पूर्व नवंबर 2019 में प्रार्थी लखीधर शोरी थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की पीड़िता दिनांक 9-11-2019 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है तथा देर रात तक वापस नहीं आने पर आसपास पड़ोस रिश्तेदारों में भी पता नहीं चलने पर गुम इंसान क्रमांक 19 2019 कायम कर पतासाजी किया गया था मामला नाबालिक होने पर गांव के पड़ोसी आनंद दास भी उसी रात गांव से गायब हो गया था। संदेही आनंद दास बाला फुसलाकर भगा ले जाने के अंदेशा पर संदेही के खिलाफ अपराध क्रमांक 65/ 2019 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जो दिनांक 13 2019 को मुखबिर के सूचना पर पीड़िता एवं संदेही आरोपी आनंद दास पिता दुर्योधन दास उम्र 21 साल निवासी खैरमल थाना अमलीपदर का निवासी ग्राम चिताबेदा नलाखार थाना झरीगांव जिला नवरंगपुर उड़ीसा में होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना अमलीपदर की पुलिस टीम एवं प्रार्थी को साथ भेजा गया तथा लोकेशन पर घेराबंदी कर आनंद दास से पीड़िता को बरामद किया गया एवं आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाए पीड़िता से कथन पुलिस महिला अधिकारी से कराने पर पीड़िता बताई कि आरोपी शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा कर ले गया था। और पत्नी बनाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया है जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376(2) भादवि 6 पोक्सो एक्ट जोड़ी गई। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Exit mobile version