दो गुनी सैलरी का लालच देकर बुलाया ऑफिस और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर ठेकेदार ने किया रेप, एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक रसूखदार ठेकेदार पर एक युवती की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार किये जाने का आऱोप लगा है। आरोपी ठेकेदार द्वारा जान से मारने की दी जा रही धमकी के बाद पीड़िता भागकर रीवा पहुंची और उसने विश्वविद्यालय थाना में लिखित में शिकायत की है। मामले में विश्वविद्यालय पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर उसे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेज दिया है। विश्वविद्यालय थाना की टीआई प्रियंका पाठक के मुताबिक पीड़िता रीवा जिले के बेलहा सोनौरा की रहने वाली है।

पीड़िता के पिता छत्तीसगढ़ के रायपुर में नौकरी करते हैं। पीड़िता भी एक ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत थी। आरोपी सुनील अग्रवाल पिता घनश्याम अग्रवाल ट्रैवल एजेंसी आया था। जहां उसने पीड़िता को देखकर उसे डबल सैलरी में नौकरी देने का ऑफर दिया।  दो गुनी सैलरी के लालच में आकर पीड़िता आरोपी से मिलने पहुंची। जहां उसे चाय दिया गया। चाय में नशीला पदार्थ मिला होने से वह बेहोश हो गई। आरोपी सुनील अग्रवाल ने उसकी बेहोशी का फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर वह इसकी जानकारी किसी को देगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक पीड़िता को मारने की कोशिश हुई और उसे बार-बार धमकाया गया। डर की वजह से वह अपने पैतृक घर सोनौरा आ गई और विश्वविद्यालय पुलिस के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने जीरो पर अपराध कायम कर केस डायरी घटना स्थल रायपुर भेज दिया है।

Exit mobile version