जय बिरसा मुंडा युवा संगठन भूतबेडा़ ने शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति और सहयोग के दिशा मे कर रहे नेक कार्य
पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर के वनांचल क्षेत्र भूतबेड़ा ग्राम पंचायत के युवाओं ने जय बिरसा मुंडा युवा संगठन बना कर शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति सहयोग अपना चार लक्ष्य तैयार कर लगातार कार्य कर रहे है। जिसका क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
हाल ही मे संगठन के जिम्मेदार व्यक्ति सुनील कुमार सूर्यवंशी पिता स्व.हरबंश सूर्यवंशी का अचानक तबीयत बिगड़ जाने से परिवार वाले उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनके लिए आर्थिक सहयोग संगठन के द्वारा ₹5000 नगद भेंट करते हुए आगामी समय में लगातार सहयोग करने की बात संगठन की मुखियाओ के द्वारा कही गई है।
जय बिरसा मुंडा युवा संगठन भूतबेड़ा के संस्थापक फूलचंद मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हमारे संगठन के द्वारा जरूरतमंद मरीजों को लगातार ब्लड डोनेट करते हुए आर्थिक मदद भी दिया जा रहा है।
हमारे 300 युवाओं की टीम है सबके ओर से नेक कार्य के लिए स्वैच्छिक सहयोग राशि प्राप्त होता है। जिनका सत्कर्म में उपयोग करते है।शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारी टीम काम करते हुए 100% स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति हो इस दिशा मे भी लगातार कार्य कर सार्थक मिशन की ओर बढ़ रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष रमेश मरकाम, उपाध्यक्ष नंदलाल नागेश, कोषाध्यक्ष रविंद्र मरकाम, सचिव कार्तिक नेताम ने संयुक्त रूप से अपनी मन की पीड़ा को बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में हम लोग काम तो कर रहे है लेकिन विभाग को भी ईमानदारी के साथ काम करते हुए शिक्षक विहीन प्राथमिक शाला मोंगराडीह में शिक्षक की व्यवस्था करते हुए जर्जर स्कूल के मरम्मत के लिए ध्यान दिया जाना नितांत आवश्यक है।शासन प्रशासन भी हमारे नेक कार्य को देखने समझने के लिए भूतबेडा़ पंचायत में पहुंचना चाहिए।
ताकि हम लोगों मे अपने कार्यों के प्रति सजकता बनी रहे।