शादी को लेकर विवाद, बेटे ने टंगिये से मारकर की पिता की हत्या

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिले के रुनियाडीह में बेटे ने टांगी से मारकर पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बेटा फ़रार हो गया, जिसकी तलाश में करंजी पुलिस जुटी है। जानकारी के मुताबिक शादी और काम नहीं करने की बात को लेकर आये दिन बाप और बेटे में विवाद होता रहता था।

दरअसल, करंजी चौकी के रुनियाडीह गांव का रहने वाला आरोपी अंकित सिंह ने कुछ दिन पहले गांव की ही एक लड़की को बिना शादी के ही अपने घर पर रख लिया, इस बात को लेकर उसका अपने पिता शिवराम से आये दिन विवाद होता था।

“फ़ादर्स डे” की रात आरोपी बेटा और मृतक शराब के नशे में थे, इसी दौरान फिर से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। फिर नाराज़ होकर बेटे अंकित ने पास में ही रखे टांगी से अपने पिता के ऊपर प्रहार कर दिया। बताया जा रहा है अरोपी ने अपने पिता के शरीर के कई जगह पर टांगी से हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी फ़रार हो गया। फिलहाल करंजी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Exit mobile version