सीआरपीएफ की 75 महिला कमांडोज के काफिले का बस्तर में हुआ भव्य स्वागत

Chhattisgarh Crimes

कांकेर । दिल्ली के इंडिया गेट से 09 मार्च को बाइक से बस्तर जिले के करनपुर सीआरपीएफ कैंप के लिए रवाना हुई सीआरपीएफ की 75 महिला कमांडोज गुरुवार को बस्तर संभाग का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कांकेर जिले में प्रवेश कर लिया है। कांकेर पहुंचने पर इन महिला कमांडोज का लोगों ने फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत किया है। यहां से स्वागत के बाद सीआरपीएफ की 75 महिला डेयरडेविल्स के बाइक का काफिला जगदलपुर की ओर रवाना हो गया है। महिला कमांडो की इस यात्रा का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण का संदेश देना है।

उल्लेखनिय है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 75 महिला कमांडो बाइक से धुर नक्सलगढ़ माने जाने वाले बस्तर पहुंच रही हैं, 1,848 किलोमीटर की इस बाइक रैली ने 05 राज्यों से होकर सीआरपीएफ की महिला कमांडो रोजाना 300 किलोमीटर का सफर तय कर रही हैं। महिला डेयरडेविल्स की टीम में छत्तीसगढ़ की 03 बेटियां भी शामिल हैं। सीआरपीएफ की महिला कमांडो की यह टीम 25 मार्च को जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में आयोजित परेड में शामिल होगी, साथ ही कई करतब दिखाती हुई भी नजर आएगी।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला कमांडो टीम में शामिल बस्तर जिले के ग्राम राजुर की सारा कश्यप न बताया कि हम एक दिन में करीब 300 से 350 किलोमीटर तक बाइक राइड करते हैं। हम मजबूत हौसले के साथ दिल्ली से साहस और शौर्य का संदेश लेकर निकले हैं।

Exit mobile version