रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को 1438 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 10806 हो गए हैं।
आज 462 मरीज डिस्चार्ज हुए है।
अभी-अभी कुल नए 330 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 113, दुर्ग से 75, बेमेतरा से 38, रायगढ़ से 24,जांजगीर-चांपा से 23, बस्तर से 20, कोरबा से 18, कबीरधाम व बिलासपुर से
04-04, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 03, महासमुंद व बीजापुर से 02-02, बालोद,धमतरी, गरियाबंद व दंतेवाड़ा से 01-01 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज शाम नए 1108 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50,बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24,सूरजपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16,जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 06, बालोद, जशपुर व नारायणपुर से 05-05, कोण्डागांव से 03, अन्य राज्य से 02, गरियाबंद व कोरबा से 01-01े आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।